Ram stuti pdf मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएँगे, राम आएँगे

ram stuti pdf

मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएँगे, राम आएँगे

मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएँगे, राम आएँगे

राम आएँगे तो अंगना सजाऊँगी

दीप जलाके दिवाली मनाऊँगी

राम आएँगे तो अंगना सजाऊँगी

दिप जलाके दिवाली मनाऊँगी

मेरे जन्मों के सारे पाप मिट जाएँगे, राम आएँगे

मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएँगे, राम आएँगे

राम झूलेंगे तो पालना झुलाऊँगी

मीठे-मीठे मैं भजन सुनाऊँगी

राम झूलेंगे तो पालना झुलाऊँगी

मीठे-मीठे मैं भजन सुनाऊँगी

मेरी जिंदगी के सारे दुःख मिट जाएँगे, राम आएँगे

मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएँगे, राम आएँगे

मैं तो रूचि-रूचि भोग लगाऊँगी

माखन मिश्री मैं राम को खिलाऊँगी

मैं तो रूचि-रूचि भोग लगाऊँगी

माखन मिश्री मैं राम को खिलाऊँगी

प्यारी-प्यारी राधे, प्यारे श्याम संग आएँगे, राम आएँगे

राम आएँगे-आएँगे, राम आएँगे

राम आएँगे-आएँगे, राम आएँगे

File size

मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएँगे, राम आएँगे

मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएँगे, राम आएँगे

श्रेय: गायक: स्वाति मिश्रा

संगीत: मोहित संगीत मिश्रित और मास्टर मोहित

संगीत मूल गीत श्रेय – श्री प्रेम भूषणजी महाराज

गीत – स्वर्गीय श्याम सुंदर शर्मा (पालम वाले)

॥ श्री राम भगवान की जय, श्री राम भगवान की जय॥

॥ श्री राम भगवान की जय, श्री राम भगवान की जय॥

॥ श्री राम भगवान की जय, श्री राम भगवान की जय॥ ॥ श्री राम भगवान की

ramstutipdf Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *